अब कॉलेज खोलने की भी तैयारी,जानिए कब खुलेंगे कॉलेज

Spread the love

जयपुर। प्रदेश की सरकार लगातार अब स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को खोलने को लेकर मंथन कर रही है। प्रदेश में सिक्षण संस्थानों को खोलने के लेकर लगातार मंथन भी हो रहा है। जहां यह कयास लगा जा रहा है कि प्रदेश में 2 नवंबर से स्कूलों को खोला जा सकता है। वहीं अब उच्च शिक्षा विभाग की कॉलेजों को री-ओपन करने की कवायद में पूरी तरह जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से
इस संबंध में राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग की गठित कमेटी में इसमें सभी सुझावों को सम्मिलत करते हुए सरकार को इस पर अंतिम निर्णय लेने का आग्रह किया है।
स्कूल 2 नवंबर से हो सकते हैं अनलॉक
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने स्कूलों को ओपन करने के संबंध में निर्णय ले लिया है। सरकार ने इस निर्णय के तहत 2 नवंबर से प्रदेश में स्कूल को रीओपन किया जाएगा। खास बात यह है कि राजस्थान में तीन चरणों में स्कूल को खोला जाएगा, जिसमें नवंबर से
10 से 12वीं के स्टूडेंट्स स्कूल जा सकेंगे। वहीं जनवरी तक पहली से पांचवी कक्षा के बच्चे को स्कूल भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।
कॉलेज के लिए ये होगी गाइडलाइन
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की तर्ज पर ही कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स को अभिभावकों का सहमति पत्र देना होगा। इसके अलावा हॉस्टल के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। कॉलेज ओपन होने के बाद भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस की जारी रहेगी। कोरोना गाइडलाइन की अनुरूप बैठक व्यवस्था और सैनिटाइजेशन रखना होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply