32 इंच का Smart TV खरीदें मात्र 3,232 रुपये में, पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

यदि आप भी स्पीकर की कीमत में स्मार्ट टीवी की खरीदने का सपना देख रहे थे तो यह आपका यह सपना पूरा होने वाला है। 17 अक्तूबर से शुरू होने वाली अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको महज 3,232 रुपये में 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से…

भारतीय टीवी ब्रांड Shinco ने अमेजन की सेल के लिए खास ऑफर का एलान किया है जिसके तहत कंपनी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी महज 3,232 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी का मॉडल नंबर SO328AS है और इसकी फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्तूबर के अमेजन पर किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने फ्लैश सेल का समय नहीं बताया है।

Shinco के इस 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी मे एंड्रॉयड 8 का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें A+ ग्रेड पैनल, HRDP डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज है। इस टीवी में 20 वॉट का स्पीकर और ब्लूटूथ भी है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट के साथ A-53 क्वॉडकोर प्रोसेसर है।

इस टीवी में UNIWALL-UI के साथ मिलेगा जिसमें Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot ,Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now, Hungama Play, Alt Balaji, Movie Box, Bloomberg Quint, The Quint, HomeVeda, Epic On, Docubay जैसे ओटीटी और प्लेटफॉर्म को देखने का मौका मिलेगा।

नए ऑफर को लेकर शिंको इंडिया के फाउंडर में अर्जुन बजाज ने कहा, ‘हमने पिछले साल हमने अपनी पहली एनिवर्सरी पर मात्र 5,555 रुपये में 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अमेजन की सेल में उपलब्ध कराया था। इस साल भी हम दूसरी एनिवर्सरी पर 32 इंच के टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।’

इस सेल में शिंको के 4के और फुल एचडी टीवी पर भी छूट मिल रही है। इस सेल में शिंको के 43 इंच के फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 43 इंच के 4के टीवी को 36,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply