अब गांवो में भी पेर पसारने लगा कोरोना , सुबह आयी रिपोर्ट में आये इतने पॉजिटिव

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

बीकानेर। अब गांवों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ब्लॉक सीएमएचओं डॉ संतोष आर्य से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में १२ अक्टूबर को ७९ सैम्पल लिए गए थे जिनमें ३१ लोग संक्रमित सामने आए हैं। अभी आये मरीज वार्ड नम्बर ०२ कालू बास, वार्ड नम्बर ०५ कालू बास, वार्ड नम्बर १४ बिग्गा बास से चार, वार्ड नम्बर २१ आडसर बास से चार, वार्ड नम्बर २८ कालू बास से तीन, वार्ड नम्बर ३० कालू बास से दो, वार्ड नम्बर ५८ से, वार्ड नम्बर १६ प्रताप बस्ती, आई हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़, एसबीआई बैंक श्रीडूंगरगढ़, वार्ड नम्बर ०९ मोमासर बास, वार्ड नम्बर १५ बिग्गा बास से दो क्षेत्र से सामने आये है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply