अब शहर की इस कॉलेज में नियम हुआ सख्त, नो मास्क, नो एंट्री का नियम लागू

Spread the love

बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान शुरू किया गया है। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा तथा जिला प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए अब महाविद्यालय में किसी भी कार्मिक एवं समस्त विद्यार्थियों को बिना मास्क महाविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना बचाव के मददेनजर पहले से ही बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबन्ध है, अब इसे और अधिक सख्ती से इसे लागू किया जावेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सभी भवनों में सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था की गयी है साथ ही सभी विद्यार्थियों का तापमान भी मापा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज कार्मिकों एवं विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की दोपहर की परीक्षा के ठीक पहले स्वयं प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, पीटीईटी समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. रविन्द्र मंगल, डॉत्र. शालिनी मूलचन्दानी, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. मोहम्मद हुसैन, डॉ. अरविन्द शर्मा तथा छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से मास्क पहन कर ही प्रवेश करने की अपील की। छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की इस मुहिम में छात्र संघ हर सम्भव सहयोग करेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply