


बीकानेर। नापासर थाने मे विवाहिता को डरा धमका कर दुष्कर्म करने,वीडियो बनाने व ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।कार्यवाहक थानाधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विवाहिता ने अपने पति के साथ उपस्थित होकर दो जनो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है,मामले में बताया है कि वह और उसका पति थाना क्षेत्र की रोही में प्रेम सोनी का खेत काश्त करते थे,प्रेम सोनी का उसके हिस्सेदारी के खेत मे आना जाना था,आज से एक वर्ष पूर्व उसका पति गांव गया हुआ था तो प्रेम सोनी ने उसके साथ जबरदस्ती खोटा काम किया और धमकी दी कि उसका वीडियो बना लिया है अगर किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा,इसके बाद भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती की,16 सितम्बर को प्रेम सोनी का ड्राइवर चंदू साध आया,उसने भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती खोटा काम किया,पति के पूछने पर उसने सारी घटना बताई और उसके बाद थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है,पुलिस ने धारा 376(2)एन,450,34 आईपीसी में दर्ज कर जाँच सदर थाने के उपनिरीक्षक जगदीश पाण्डर को सौंपी है।