देशी कटटे व कारतूस सहित एक गिरफ्तार

Spread the love

 

बीकानेर।  लूणकरनसर थाना पुलिस ने अवैध देशी कटटे व कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी ईश्‍वर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में दुलमेरा स्‍टेशन क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय समीपराम आचार्य (तारग) पुत्र रतीराम आचार्य को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी कटटा व एक जिन्‍दा कारतूस बरामद किया है।थानाधिकारी ने बताया कि आला पुलिस अधिकारियों के निर्देश व सुपरविजन में उन्‍होंने हैड कांस्‍टेबल लखपत सिंह, कांस्‍टेबल सचित्रवीर, राजेन्‍द्र कुमार की टीम के साथ लूणकरनसर में यह कार्रवाई की।हैड कांस्‍टेबल लखपत सिंह व 11 लोगों की टीम ने लूणकरनसर के इन्‍द्रा मार्केट की दुकान लाइफ स्‍टाइल जेन्‍ट गारमेंट में बैठे आरोपी समीपराम आचार्य को अरेस्‍ट किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply