


बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध अफीम,पिस्तौल व तीन कारतूल सहित पकड़ा है। थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि बांगडसर रोड पर कार्यवाही क रते हुए बज्जू निवासी श्यामलाल विश्नोई को 1 किलो अवैध अफीम, एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। निर्वाण ने बताया कि आरोपी रामलाल बिश्नोई द्वारा लाई गई अफीम, पिस्तौल व कारतूस की खरीद-फरोख्त करने के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार क रेंगे। जिसमें और अधिक खुलासे होने की संभावना है।