


बीकानेर। जिले में कोरोना अब ओर घातक हो चुका है। जिसके कारण प्रतिदिन एक या दो मौत कोरोना से हो रही है। जानकारी के अनुसार कोरोना से एक 70 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि नोखा के लखारा चौक निवासी रामकंवरी की बुधवार को पीबीएम में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसको मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है। इसकी पुष्टि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने की। उन्होंने बताया कि रामकंवरी को 7 सितम्बर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसने 9 सितम्बर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर पीबीएम में चूरू के शौकत अली ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। अब पीबीएम में कोरोना से संक्रमित हुए 125 जनों की मौत हो गई है।