


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में अनियंत्रित पिकअप ने टेम्पो को टक्कर मार दी है। इसमें सवार पांच जने घायल हो गए है। खासी धोरे के पास हुए इस हादसे में घायल दो जनों को पीबीएम रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार टैक्सी सातलेरा निवासी राजू तावणियां की है घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। टैक्सी मे संवार 5 घायलों को 108 एंबूलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां से दो जनों को तुरंत बीकानेर भेज दिया गया है।