


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बेगाराम पुत्र लच्छुराम जाट निवासी डेलवां को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शिवराण ने बताया कि रोही डेलवां में उदरासर से डेलवां के कच्चे रास्तें पर पिकअप को रुकवाया व उसमें रखी 5 पेटी देशी शराब, पिकअप के साथ जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया।