दिवंगत आत्माओं की स्मृति में वृद्धजन भ्रमण पथ पर लगायें पौद्ये

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के अलग अलग क्षेत्रों में 101 वृक्ष लगाने के संकल्प के दौरान आज वृद्धजन भ्रमण पथ पर योग गुरु विनोद जोशी के साथ वृक्षारोपण के अभियान को आगे बढाया गया। बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस मुहीम में अनेक योग साधकों व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इन वृक्षों के भरण पोषण का संकल्प लिया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमदत्त श्रीमाली,बीकानेर पापड़ भुजिया मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ, प्रमुख व्यवसायी सोहनलाल गट्टानी व कमल सिपाणी के असामयिक निधन से पूरे बीकानेर के उद्योग जगत को भारी हानि हुई है। उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए अलग अलग जगहों पर अब तक कुल 32 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है और आगे भी यह कार्य अपना लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा। योग गुरु विनोद जोशी व सभी योग साधकों ने बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए इसे अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर सीए सुधीर भाटिया, राजेन्द्र शर्मा, इतिश्री रुपेला, नेहा कुमारी, सी.डी. सागर, अनिल तंवर, राजेन्द्र सिंह, राहुल रुपेला, पंकज अग्रवाल, अमित कुमार,सुमित महात्मा सहित अनेक योगसाधक व आमजन उपस्थित हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply