प्रभू के दरबार में चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में मंदिर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एएसआई रामकरण सिंह के अथक प्रयासों से पुलिस ने हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी दीपक हरिजन को रघुपति गोपीपति मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके साथ हैड कानि नंदराम,महावीर प्रताप,कानि पवन कुमार,मुकेश,राकेश शामिल रहे। सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकबजनों की गतिविधियों पर नजर रखी गई। आपको बता दें कि आरोपी भगवान राम के चांदी के तीर व धनुष,श्रीकृष्ण की चांदी की बांसुरी,प्रसाद की पांच कटोरी चांदी की,मूर्तियों के चांदी के मुकुट,चांदी के दो सिंहासन व गहने चुरा ले गया। जिसको लेकर बजरंग सेना और हिन्दु जागरण मंच की ओर से आक्रोश भी जताया गया और विरोध स्वरूप कोटगेट थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके 24 घंटे के अन्तराल में चोर पुलिस की पकड़ में आ गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply