पुलिस पर फायर करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Firing with the intention of killing
Spread the love

बीकानेर। जिले के नाल पुलिस पर फायरिंग करने वाला दूसरा आरोपी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उग्रास खारा निवासी हड़मानाराम पुत्र तुलछाराम बिश्नोई (27) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फलौदी के उप कारागृह से जरिये प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर हड़मानाराम को गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व एक ओर आरोपी जोधपुर निवासी श्रीराम पुत्र सुरताराम विश्नोई को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी रहे कि 8 सितंबर को महाजन पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो व एक फॉर्चूनर गाड़ी चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देकर वापिस घुमा लिया। जिस पर पुलिस ने पीछा कर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। जिसके बाद सफेद रंग की स्कॉर्पियों गजनेर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागी। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी व फायर भाग निकले। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन कर अनुसंधान बज्जू थानाधिकारी वीरेन्द्र पाल को करने के लिये दिया। इस टीम में शामिल में कांस्टेबल पवन कुमार, रामकुमार, सीताराम, वीरेन्द्र सिंह ने मुखबिरों की सूचना पर जोधपुर डीएसटी के सहयोग से जोधपुर निवासी श्रीराम पुत्र सुरताराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से फायर करने वाला हथियार पिस्टल बरामद की तथा पूछताछ सामने आया कि श्रीराम व हड़मानाराम नशीले पदार्थों की तस्कारों से जुड़े हुए है तथा अपनी गाड़ी से रैकी करते है व अन्य तस्कारों की एस्कोर्ट करते है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply