


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर ऑनलाईन सट्टा चलाने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह की अगुवाई में कानि श्रीराम व डीआर पूनम के सहयोग से सर्वोदय बस्ती रोड पर ऑनलाईन सट्टा चलाने वाले चांदमल बाग के पास रहने वाले धनसुख पुत्र सांवरलाल माली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 2 हजार 260 रुपये नगद, 2 मोबाईल फोन व व मोबाईलों में जुआ-सट्टे का 50 हजार 965 रुपये का हिसाब सहित मोबाईलों को जब्त किया गया।