कोरोना को लेकर जनजागरूता अभियान,ई रिक्शा से देंगे संदेश

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष के जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने बीकानेर में भयंकर रूप ले रही कोरोना महामारी से नागरिकों को जागरूक करने हेतु किये जा रहे प्रयासों हेतु चलाए गए ई रिक्शा को संवित सोमगिरी जी महाराज, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं डॉ. रवि चांडक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संवित सोमगिरी जी महाराज ने बताया कि जब तक इस महामारी की कोई दवा नहीं बन जाती तब तक बचाव ही इसका उपचार है और कोरोना महामारी से पूर्णतया छुटकारा पाने के लिए धर्माचार्यों, मंत्रवेत्ताओं, आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी, एलोपैथी आदि चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का सहयोग लिया जाए ।महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस महामारी के लिए लोगों में जागरूकता के अनेक प्रयास प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे हैं और इस महामारी की चेन को तोडऩे के लिए सभी को मास्क पहनकर रखना जरूरी है और सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बार बार हाथ धोते रहना चाहिए। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता हेतु चलाया गया यह अभियान से आम नागरिकों में कोरोना के खिलाफ लडऩे व इस महामारी की चेन तोडऩे में काफी मददगार साबित होगा । इस अवसर पर वर्षानंद गिरी महाराज, किशन मूंधड़ा, अशोक चोरडिय़ा, महेश चांडक, रमेश जोशी, वेद व्यास, बजरंग तंवर आदि शामिल हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply