


बीकानेर। त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में बनने वाली मिठाईयों में मिलावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी से अलर्ट मोड़ पर आ गई है। सोमवार को दोपहर को सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा अचानक रानी बाजार स्थित पुरोहित मिष्ठान भंडार पहुंचे और वहां पर मावे से बनी मिठाईयों के सैंपल लिये है। सीएमएचओ ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए ऐसा अंदेशा है कि शहर में नकली मावे से बनी मिठाईयां बिकेगी इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरी असर पड़ सकता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड पर इसके तहत आज कार्यवाही की है।