


जयपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल जैदिया एवं संगठन के प्रदेश महामंत्री बीकानेर के पंडित रविंद्र बाल्मीकि और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवानन्द चांवरिया के नेतृत्व में जयपुर के विद्युत भवन में जल एवं ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से बाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन देखकर शहर में जनसंख्या के आधार पर बीकानेर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए एवं जीपीएफ खाते की पासबुक जारी की जाए। जमादार वाहन चालक स्वच्छता निरीक्षक लोहार डीपीसी करके पदोन्नति देवे राजस्थान सरकार द्वारा 2004 के पश्चात सफाई कर्मचारियों का मेडिकल क्लेम कार्ड जारी करवाएं एवं सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रितों का भुगतान एक मुक्त कराया जाए राजस्थान में नगर निगम नगर परिषद एवं नगर पालिका का वेतन ऑनलाइन करवाया जावे मृतक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र दिलवाये बाल्मीकि समाज मजदूर वर्ग को निशुल्क आवासीय कॉलोनी आवंटन की जावे बीकानेर से जयपुर इस समस्या के समाधान हेतु बीकानेर से शिष्टमंडल जिसमें ओमप्रकाश लोहिया,गजराज चावरिया,भोजराज चांगरा,जितेंद्र चांवरिया अजय पंडित आदि शामिल थे।