


बीकानेर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की बैठक चित्रवंशीय सभा भवन में हुई। इस दौरान दिवंगत आनंदी लाल माथुर और कृष्ण मोहन माथुर के निधन पर श्रद्वाजंलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सीमा माथुर ने दिवंगत आत्माओं के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालतेे हुए दोनों के निधन को समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी सांस्कृतिक मंत्री रेणू माथुर द्वारा दी गई। बैठक में भजन प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने ाली प्रीति माथुर तथा स्थानीय स्तर पर प्रथम तीन स्थानों रहे प्रीति माथुर,प्रीति सक्सेना और लीना माथुर को सम्मानित किया गया। वहीं करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम रही हेमा माथुर,द्वितीय उपासना माथुर और तृतीय स्थान पर रही कुसुम माथुर का सम्मान भी किया गया। कृति सक्सेना का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर क्रमोन्नत होने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुषमा राय ने किया। धन्यवाद अंजु माथुर ने जताया।