


बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुवा है। चोरो ने झझु गांव में देर रात एक दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने बाजार में स्थित स्टूडियो की दुकान में देर रात दुकान के पीछे लगा दरवाजा तोड़कर दुकान का सारा सामान निकालकर ले गए। पीडि़त भूपेंद्र नायक ने बताया कि सुबह दुकान पड़ोसियों ने उसे सूचना दी कि दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पड़ा है। उसने आकर देखा तो दुकान में कैमरा, प्रिंटर ,फोटो स्टेट मशीन, लेमिनेशन मशीन , कंप्यूटर सहित सारा सामान निकाल कर ले गए । ग्रामीणों की सूचना पर सीआई विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं से विकास विश्नोई ने बाजार में लगे कैमरे देख रहे हैं। जिससे चोरों का कोई सुराग मिल सके। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का विरोध जताया और चोरों को जल्द पकडऩे की मांग की।