


बीकानेर। संभाग के चूरु में एसीबी ने एक कार्यवाही करते हुए एक अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा है। एसीबी के एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार चूरू जिले में प्रधानामंत्री आवास योजन के किश्त दिलवाने के बदल कनिष्ट सहायक आजाद सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते टे्रप किया है।