सीवरेज का काम रुकवाया, सुजानदेसर में परेशान लोग हुए लामबंद

Spread the love

बीकानेर। यहां सीवरेज काम को लेकर लोगों में आक्रोश इस स्तर पर बढ़ गया है कि शनिवार को स्थानीय लोगों ने रास्ता ही जाम करवा दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश कर रास्ता एकबारगी खुलवाया। दरअसल, शहर में कुछ क्षेत्रों में सीवरेज का काम पहले चरण में नहीं हो पाया था। यहां अब सीवरेज डालने का काम हो रहा है। काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि पूरा क्षेत्र ही उबड़ खाबड़ हो गया, सडक़े टूट गई। वहीं कुछ गलियों में सीवरेज डालने से आला अधिकारियों ने इनकार कर दिया। इसी से आक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह रास्ता जाम कर दिया। वार्ड संख्या तीन के इस क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्ता रुकने की शिकायत गंगाशहर थाने पहुंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। स्थानीय लोगों की आला अधिकारियों से बात करवाई। बाद में जिला कलक्टर ने क्षेत्र की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन भी दिया। पूरा क्षेत्र ही वंचित बीकानेर को सीवर लाइन से जोडऩे का सत्तर फीसदी काम हुआ है जबकि तीस फीसदी अभी शेष है। इसमें बीकानेर की नई कॉलोनियों के साथ ही गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, करमीसर सहित अनेक क्षेत्रों में सीवर लाइन डालने का काम नहीं हो रहा। जहां हो रहा है, वहां आधा अधूरा होने से लोगों में भारी आक्रोश है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply