एक ही छत्त के नीचे खरीदारी का खजाना

Spread the love

बीकानेर। अगर आपको सिल्वर ज्वैलरी चाहिए या रेडिमेंट गारमेन्टस। इसके लिये आपको जगह जगह जाने की जरूरत नहीं। बल्कि एक ही छत्त के नीचे श्री ब्राह्मण स्वर्णकार भवन में लगी द जूनून प्रदर्शनी में खरीददारी का मौका मिल रहा है। जिसका शुभारंभ गुरूवार को रामरतन धारणिया व युवा व्यवसायी मोहित बांठिया ने फीता काटकर किया। आयोजक ललित सोनी व पार्वती ने बताया कि आठ नवम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में अनेक प्रकार की साडिय़ा,पर्स,बड़े-बच्चों की ड्रेस,खिलौना,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,वूलन क्राफ्ट,जेन्टस शूज,स्टेशनरी आईटम,इलेक्ट्रिानिक्स आईटम,किचन व घरेलू आइटम,मसाले,राजपूती चूडा,टाटू आदि के अनेक आईटस अनेक रंगों व डिजाईन में विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगें। पार्वती एलएस इन्टरप्राईजेज के बैनर तले लगी यह प्रदर्शनी दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगी। प्रदर्शनी के प्रायोजक राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल,शाही अड्डा,श्रीकिशन ज्वैलर्स,माय लोकल अड्डा है। इस मौके पर लक्ष्मीनारायण सोनी,खेमचंद सोनी सहित अनेक मौजूद रहे। प्रदर्शनी मेें रोजाना लक्की ड्रा निकाला जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply