


बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और स्त्री की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी ने नयाशहर पुलिस थाने में सिकन्दर,राकेश,मुबोसा बाबला,जे रील,सुंदर पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 14 नवम्बर को रात लगभग पौने बारह बजे की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर रास्ता रोका और मना करने पर गाली गलौच करने लगे।आरोपियों ने इसी दौरान प्रार्थी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए घायल किया। बीच-बचाव करने आयी प्रार्थी की पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए बदनियत से उसका हाथ पकड़ा और लज्जा भंग की। आरोपियों ने प्रार्थी व उसकी पत्नी पर पत्थर भी फेंके। पुलिस ने धारा 354 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।