


बीकानेर। महाजन कस्बे में कवनर्सेन लिफ्ट नहर में एक व्यक्ति के डूबने हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस को रेलवे स्टेशन जाने वाली पुलिया किनारे कपड़े,जूत्ते व मोबइल होने की सूचना मिली
।सूचना पर थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। नहर किनारे मिले आधार कार्ड पर मानाराम पुत्र नत्थू राम मेघवाल निवासी भिखनेरा रुप मे व्यक्ति की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर परिजन महाजन पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मानाराम कल से घर से निकले हुए थे। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की नहर में तलाश शुरु करवाई लेकिन पानी का बहाव अधिक व अंधेरा होने के कारण शव नही मिला। जिस पर एक बार कार्य रोक दिया गया। शनिवार सुबह गोताखोरो अभियान शुरु किया तो महाजन और मलकीसर के बीच गोताखारों ने व्यक्ति की लाश बरामद की।