


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में तीन जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार हेमसर गांव के पास हाइवे पर तेज दौड़ती कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार पलटी खा गई। इस कार में सवार तीन जने घायल हो गये। तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ स्थित सीएचसी ले जाया गया है। जहां से एक जने को बीकानेर रैफर किया गया है।