बिना बताये घर से निकला बुजुर्ग दस दिन बाद भी नहीं लौटा

Spread the love
बीकानेर। सर्वोदय बस्ती हीरा-पीरा स्कूल के पीछे का रहने वाले 82 वर्षीय एक बुजुर्ग पिछले दस दिन से लापता है। इस संबंध में लापता बुजुर्ग के परिजनों ने नयाशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवायी है। लापता बुजुर्ग के भाई गंगाराम मेघवाल ने बताया कि उनके बड़े भाई पन्नालाल मेघवाल 28 दिसम्बर को सुबह करीब 8 बजे बिना बताये घर से निकल गये, जो अब तक वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने पन्नालाल मेघवाल की खोजबीन के लिये अपने आस-पड़ोस, रिस्तेदारियों सहित सभी काफी जगह पूछताछ की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला है। परिजनों ने लापता पन्नालाल के कहीं भी नजर आने पर उनको मो. नं. 8824528558 पर सूचना देंने की अपील है।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply