


बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक ने एक युवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ बार बार दुष्कर्म किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने दिनेश पुत्र मेघराज गहलोत निवासी मन मंदिर के पास खतूरिया कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि युवक ने उसे कई बार बहला-फुसलाकर उसके साथ सुजानदेसर के काली माता मंदिर के पास ले जाकर बलात्कार किया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर धारा 376 (2) (एन) भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच रेवंतराम हैड कांनि को दी गई है।