कोटगेट पुलिस को मिली कामयाबी,आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Spread the love

बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस थाने में कई अपराधों में लिप्त वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले सलमान भुट्टों व सलमान तंवर को जयपुर से पकड़ा है। जानकारी मिली है कि थानाधिकारी धरम पूनियां की अगुवाई में गठित की गई टीम इन दोनों को जयपुर से पकड़कर बीकानेर लाई है। इस टीम में कानि हरिराम,ओमप्रकाश,आईदान आदि शामिल रहे। गौरतलब रहे कि इस्लाम भाटी ने 13 जुलाई को रिपोर्ट लिखावाई कि रात्रि के समय सलमान भुट्टा,सलमान तंवर आदि ने जान से मारने की नीयत से मेरे घर पर फायरिंग की। जिसका अनुसंधान उनि शंकरलाल द्वारा किया गया। वहीं एक अन्य प्रकरण में इस्लाम ने 24 अगस्त को एक अन्य मामले में सलमान भुट्टो व इरफान पर घर पर फायरिंग कर जान से मारने की नीयत से एक अन्य मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी तफ्तीश सउनि ताराचंद कर रहे थे। इन दोनों की प्रकरणों में ये दोनों फरार चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इनको पकडऩे के लिये एक टीम गठित की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply