


बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बीकानेर कचहरी परिसर में निर्माणाधीन सुलभ शौचालय का निरिक्षण किया। 15 लाख की लागत से बन रहे इस शौचालय के निर्माण से अधिवक्ताओं, कचहरी परिसर में आने वाले आगंतुको एवं पुलिसकर्मियों को होने वाली असुविधा का समाधान हो जाएगा।निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए महापौर सुशीला कँवर ने अभियंता के साथ अब तक हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया साथ ही सामुदायिक शौचालय के डिजाईन के बारे में भी चर्चा की। कचहरी परिसर में इससे पहले सामुदायिक शौचालय ना होने के कारण आमजन एवं अधिवक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। महापौर ने अभियंता को जल्द से जल्द निर्माण कार्य संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए।महापौर ने बताया की कचहरी परिसर में 7 वर्षों से सुलभ शौचालय बंद पड़ा था एवं काफी जर्जर अवस्था में होने के कारण मार्च माह में ही इसके पुनर्निर्माण की तैयारी कर ली गयी थी। लोकडाउन होने के कारण निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ आगामी 1 माह में निर्माण कार्य पूरा करवा दिया जायेगा। जल्द ही आमजन को हो रही इस असुविधा से राहत मिलेगी।