अस्पताल से कहकर घर से निकला युवक नहीं लौटा

Spread the love

बीकानेर। अस्पताल का कहकर घर से निकला एक युवक अपने घर नहीं पहुंचा है। जिससे उसके परिजनों का बुरा हाल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी 28 वर्षीय पवन सोनी पुत्र बुलाकी सोनी बीती रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल का कहकर घर से निकला था,जो अभी तक वापिस नहीं लौटा है। पवन अपने रिश्तेदार की एक्टिवा लेकर गया था। अभी तक एक्टिवा व पवन दोनों ही लापता है। परिजनों ने गंगाशहर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि पवन शादीशुदा है तथा उसके दो मासूम बच्चियां हैं। अगर आपको कहीं भी पवन अथवा उसकी एक्टिवा दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा इन नंबरों 9950029036/08209211242 पर सूचना दें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply