


बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देररात को एक युवक ने रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतक के पिता ईमीलाल ने जेएनवीसी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।सीआई गोविंदसिंह चारण ने बताया कि रावतसर थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव निवासी सुरेश (२५) पुत्र ईमीलाल सारस्वत ने शुक्रवार देररात को खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक का पिता गांव से बीकानेर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। वारदात की इत्तला पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।सीआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि युवक अकेला ही यहां रहता था। युवक ने जिस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है वह उसके ताऊ दिलीप ठेकेदार की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है।