


बीकानेर। ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगौर सोशल मीडिया पर सक्रिय है जो कि नये-नये हथकड़े अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। इस बार ठगोर ने ठगी करने का तरीका नया अपनाया है। जहां ठगोर ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव विकास तंवर को अपना निशाना बनाते हुए उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट हैक कर ली और व्हाट्सएप पर लगी फोटो चोरी कर अपने व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों से पैसे मांग रहा है। इस संबंध में जब विकास तंवर को पता चला तो उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर इस ठगौर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
तंवर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप से लिंक कॉन्टेक्ट लिस्ट को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है। आज सुबह से किसी दूसरे मोबाइल नंबर (9436617749) से जो कि उनके नहीं है, पर उस नंबर के व्हाट्सएप पर मेरी फोटो व नाम लिखकर मेरे शुभचिंतकों को व्हाट्एसप मैसेज कर 2000, 5000, 10,000 रुपये मेरे नाम से और मेरे शहर के बाहर होने का बोलकर मांग रहा है। साथ ही पैसे जमा करवाने के लिए एकाउंट नंबर, आईएफसी कोड भी भेज रहा है जो कि (एकाउंट नंबर 309011363398, आईएफसी कोड- आरएटीएन0000287) है।
तंवर ने बताया कि जब उन्हें फ्रॉड के बारे में पता चला तो तुरंत सोशल मीडिया के जरिये सूचित कर उनसे जुड़े लोगों को सावधान किया ताकि कोई इस फ्रॉड का शिकार न हो। उन्होंने बताया कि हैकर उनके इस मोबाइल नंबर से जुड़े किसी दूसरे लिंक या बैंक एकाउंट पर सेंधमारी कर सकता है। तंवर ने बताया कि उन्होंने इस फ्रॉड की शिकायत कोतवाली व कोटगेट दोनों पुलिस थानों में कर दी है, जहां पुलिस इन नम्बरों का पता लगा रही है।