पीबीएम में कोरोना से तीन जनों की मौत

Health workers will be the first to get corona vaccine
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब ओर ज्यादा खतरनाक होने लग गया है। जिसके चलते संक्रमितों के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है। बुधवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूगल रोड निवासी 70 वर्षीय शिवकुमार व्यास,बारह गुवाड़ निवासी 79 निवासी सूरज रतन ओझा की मौत हो गई है। वहीं चूरू निवासी 80 वर्षीय बिसमिला की मौत भी कोरोना के चलते हो गई। पीबीएम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 125 पहुंच गई है। इसमें बीकानेर के 103 जनों ने दम तोड़ दिया। वहीं चूरू व नागौर के सात सात मरीज,श्रीगंगानगर के पांच,हनुमानगढ़ तथा अजमेर का एक एक मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply