


बीकानेर। कोरोना का प्रकोप निरन्तर में बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को 1247 सैम्पल में से 206 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में सेठिया मोहल्ला,गोलछा चौक,पारीक चौक,बागड़ी मोहल्ला,धर्मनगर द्वार,आचार्यों का चौक,डागा चौक,दम्माणी चौक,पूगल रोड,ईदगाह बारी के अंदर,रामपुरिया हवेली के पीछे,कोठारी अस्पताल के पास,एमडीवी,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,नयाशहर थाने के पीछे,भाटों का बास,एम पी कॉलोनी,पंडित धर्मकांटे के पास,पुरानी गिन्नाणी,सुभाषपुरा,पुलिस लाईन,अमरसिंह पुरा,जेलवेल,हनुमान हत्था,गंगाशहर रोड,नई अनाज मंडी,माडर्न मॉर्केट,लालगढ़,मीट मार्केट,विश्व ज्योति गली,जेएनवीसी,शिवबाड़ी,बीएसएफ कैम्पस,के के कॉलोनी,पवनपुरी,रानीबाजार,सादुलगंज,देशनोक,खारी कोलायत,गांधी चौक गंगाशहर,भीनासर,रांका सिपानी मोहल्ला,बोथरा चौक,गांधी कॉलोनी,नागणेची स्कीम,इन्द्रा चौक,खान कॉलोनी,विश्वकर्मा कॉलोनी,पुरानी लेन,श्रीडूंगरगढ़,पलाना,वार्ड 14 जैन चौक,सीएचसी पांचू,वार्ड एक,वार्ड 12,वार्ड 13 नोखा,रासीसर,उदासर,जस्सूसर गेट,छबीली घाटी,ओसवाल डागा पिरोल,एनएसपी कॉलेज के पास,बेगाणी चौक,पुष्करणा स्टेडियम के पास,जस्सोलाई तलाई,वैद्य मघाराम कॉलोनी,गजनेर रोड,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा बस्ती गली नं एक,बंगला नगर,रोशनीघर चौराहा,इन्द्रा कॉलोनी आदि इलाकों से अनेक मरीज शािमल है।