


बीकानेर। जिले में अब कोरोना की धार कम हो रही है। फिर भी हमें सावधान रहने की जरुरत है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 1089 सैंपल मे से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इनमें बागड़ी मौहल्ला, शिवबाड़ी, एमडीवी,गंगाशहर से 2, मोहनपुरा नोखा, किशनासर व अन्य जगह से शामिल है।