


बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता के अनुसार पारीक चौक, कसाईयों की बारी,बिन्नाणी चौक,सोनगिरी कुआं, दाउजी मंदिर रोड,चूनगरों का मौहल्ला,जोशीवाडा, दो पीर,डागा चौक,डूडी सिपाहीयों का मोहल्ला,आसानियों का चौक, तेलीबाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआ, बांठिया चौक,वेदों का चौक, करमीसर रोड़, सेक्टर न बी,सी,डी,एफ, भाषा साहित्य एकडेमी के पास, अग्निशमन केंद्र के पास, सुथारों की शमशान के पास, भानी माली की बाड़ी के पास, कल्ला कोठी के पीछे बिजली बंद रहेगी। वहीं प्रात: 10:00 बजे से 02:00 बजे तक गार्डन सिटी कॉलोनी , मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।