


बीकानेर। गजनेर पुलिस ने नकबजनी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमाण्ड लिया गया है। आरोपीगणों से 3 कट्टा चोरी का ग्वार बरामद किया गया है। 23 अक्टूबर को नरसीराम पुत्र ईशरराम कुम्हार द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी विशनसिंह पुत्र कपालसिंह रायसिख उम्र 32 व श्याम सुन्दर पुत्र मदनाराम बिश्नोई उम्र 42 को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की तो ग्वार चोरी करना बताया।