


बीकानेर। जिले के बज्जू थानान्तर्गत नहर में गाड़ी गिरने से दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बज्जू के बसलपुर नहर की आरडी 20 में घटित इस घटना में 45 वर्षीय भूराराम, 8 वर्षीय कृष्ण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाङी में पांच जने सवार रहे। इनमें तीन जनों को बचा लिया गया है। दोनों शवों को निकालकर रखवाया बज्जू मोर्चरी में रखवाया गया है।