


बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के बामनवाली के पास शुक्रवार देररात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़त हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा कार्मिक एवं लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। हैडकांस्टेबल फतेहसिंह ने बताया कि बामनवाली के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हादसा हुआ। यहां दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। एक ट्रक में मशीनरी का सामान लदा हुआ था जो श्रीगंगानगर की तरफ से बीकानेर की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरे ट्रक में मूंगफली लदी हुई थी जो बीकानेर से लूणकरनसर की तरफ जा रहा था। इसी दरम्यिान बामनवाली के पास हादसा हो गया। हादसे में मशीनरी का सामान लदे ट्रक में सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे पलट गए। दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा के नेतृत्व में रमेश, इंजमाम, आरपीओ चालक राकेश गरबा, हेल्पर राकेश व डॉ. शीशपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहगीरों की मदद से गाडी में फंसे चालक व खलासी को निकालने की कोशिश की। पुलिस जवानों और टोल कार्मिकों ने बड़ी मशक्कत से एक दोनों को बाहर निकाला तब तक एक की मौत हो चुकी थी, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि दूसरा गंभीर घायल था। घायल को एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवया। शव को लूणकरनसर सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर राजमार्ग सुचारु करवाया।