एटीएम लूट का असफल प्रयास, सीसीटीवी के तार काटे

Accountant became a victim of cheating, youth escaped by cheating Rs 1.75 lakh, case registered
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। दो दिन पहले ग्रामीण बैंक से करीब पौने ग्यारह लाख रुपए की लूट की घटना का पर्दाफाश हुआ नहीं कि नापासर के पास एक गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम लूट का प्रयास हुआ। शुक्र है कि तीन-चार लुटेरों की कोशिश के बाद भी एटीएम टूटा नहीं। अब पुलिस लूट की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसर में एसबीआई बैंक शाखा के पास ही एटीएम लगा हुआ है। थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि तीन या चार युवकों ने लूट की कोशिश की है। इन लोगों ने एटीएम परिसर में घुसने के साथ ही कैमरों का कनेक्शन काट दिया। इससे इन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
इसी गांव के एक व्यक्ति सहीराम जाट को गार्ड का जिम्मा सौंपा हुआ है। सहीराम ने ही एफआईआर करवाते हुए कहा है कि शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि को वह दो बजे घर चला गया था,पीछे से तीन चार अज्ञात व्यक्ति चोरी की नीयत से एटीएम परिसर में घुसे, एटीएम केबिन में घुसकर कैमरों के कनेक्शन काट दिया।एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया, तोडफ़ोड़ की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आया तो बैंक के गेट के पास एक कार खड़ी थी। एटीएम से तोडफ़ोड़ की आवाज आ रही थी,उसने शोर मचाया तो तीन व्यक्ति एटीएम केबिन से निकलकर गाड़ी में बैठकर भाग गए,इसके बाद शोर सुनकर और भी ग्रामीण आ गए,इसके बाद बैंक के प्रबंधक को सूचना दी,अलसुबह पुलिस व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे,थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि वारदात में शामिल व्यक्तियों के बारे में सुराग जुटाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई जगदेव सिंह को सौंपी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply