


नापासर। कस्बे में शनिवार रात को बीकानेर सड़क पर रीको एरिया के पास तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नही है हालांकि गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई,हैड कानि सुखलाल ने बताया कि शनिवार शाम को बीकानेर रोड पर एक पिकअप व कार में टक्कर हुई,पिकअप रामसर की तो कार सींथल के व्यक्ति की है,वहीं इस जगह से 200 मीटर की दूरी पर रीको टँकी के पास कस्बे के ही व्यक्ति की ऑल्टो कार सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई,दोनो हो दुर्घटना की सूचना थाने में नही दी गई है।