


ग्राहक बनकर आए शख्स ने दुकान से चुराया फोन, सीसीटीवी में हुआ कैद
बीकानेर। बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट जैसे चहल पहल वाले शहर में स्थिति गणपति मोबाइल मार्केट के पास अजीत मार्केट में एक मोबाइल की दुकान से ग्राहक बनकर आया व्यक्ति एक महंगा फोन चुरा कर ले गया। मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पहचाना और इसकी शिकायत कोटगेट थाने में की है।
जानकारी के अनुसार ए टु जेएड नाम की मोबाइल दुकान से ग्राहक बनकर आए चोरों कि गैंग ने दुकान मालिक वासुदेव जोशी, मनोज जोशी, बंसीलाल जोशी को मोबाइल दिखाने के बहाने उलझा कर बात करने लगे तो एक चोर ने धीरे से एम आई का महंगा मोबाइल अपनी पॉकेट में डाल लिया ।
चोरी की जानकारी दुकान मालिक को शाम को हिसाब किताब कर मोबाइल गिनती पर पता चला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखने पर चोरी की घटना का पता चला । दुकान मालिक ने युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी को घटना से अवगत करवाया जोशी ने बताया कि दिनदहाड़े चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं जो कि बीकानेर शहर के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।