


बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें 25 सितंबर मोरखाणा आथूणा निवासी पप्पूसिंह, नरपतसिंह, जेठूसिंह, मदनसिंह परिवादी के घर में घुस आए और उसकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने उसके व उसके पुत्र के साले तथा सुसर के साथ लाठियों से मारपीट व घर में खड़ी मोटरसाइकिल के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 450, 376, 323, 336, 341, 427, 504, 506, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसकी जांच थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत कर रहे है।