40 लाख की अफीम के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

40 लाख की अफीम के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

रक्सौल। नेपाल की सीमा से सटे रक्सौल बिहार बॉर्डर पर एसएसबी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने महिला तस्कर से 800 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

SSB की 47 वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में एक महिला द्वारा अफीम के साथ रक्सौल बॉर्डर पार किए जाने की तैयारी है। इस सूचना के बाद सतर्क हुए एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पर सुरक्षा घेरा और भी सख्त कर दिया।

भारतीय महिला को गिरफ्तार किया

यहां से चेकिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया. इस महिला के पास से जांच के दौरान 40 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

महिला के पास थी 800 ग्राम अफीम

एसएसबी अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि महिला को रक्सौल रेलवे ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया गया। ये महिला पॉलीथिन में छुपाकर 800 ग्राम अफीम ले जा रही थी. आरोपी महिला को आगे की कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा के साथ एसआई वंदना देवी, सिपाही आरती देवी, नजरीना बानो शामिल रहीं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply