कोविड सेन्टर में कर्मवीरों का सम्मान

Spread the love

बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने इस बार तय किया की बीकानेर शहर में कोरोना का विकराल रूप देखते हुए दीपावली का पर्व एक नए अन्दाज में मनाया जाए तथा साथ में सभी सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना रोगियों की सेहत का भी ख्याल रखा जाए। क्लब अध्यक्ष गौरव मूंदड़ा, प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी एवं मेहुल पुरोहित ने बताया की पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष की अगुवाई में क्लब के कुछ सदस्य कोविड़ सुपर स्पेशलिटी वार्ड में कार्यरत कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करके दीपावली का पर्व मनाया गया।
कोविड सुपर स्पेशलिटी वार्ड में गत 8 महीनों से निरंतर रूप से मेहनत कर रहे सभी करोना कर्मवीर जैसे डॉक्टर, वार्ड बॉय, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी सिक्योरिटी कर्मचारी इत्यादि लोगों ने गम्भीर रूप से कोरोना पीडि़त लोगों की जान बचाने हेतु निरंतर प्रयास किया हैं। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा कोविड़ हॉस्पिटल में कार्यरत इन सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी, सिक्योरिटी स्टाफ़ एवं अन्य कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी मरीजों हेतु मिठाई भी हॉस्पिटल में भेंट की गयी। विदित रहे इन कर्मवीरों के लिए पिछले 8 माह से ना तो कोई त्यौहार है ना ही कोई दिवाली। इनका तो त्योहार केवल मात्र हम जैसे आम जन की जान बचाने में ही मनाया जा रहा है। ऐसे समय में इन कर्म वीरों का सम्मान कर हम सभी युवा साथी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply