




बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने गलत दवा सेवन तबीयत बिगड़ गई। जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पिता यशपाल खुराना ने मर्ग रिपोर्ट लिखवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री डॉ. याशिका खुराना जो कि बीकानेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रही थी। कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर याशिका चिंता में थी। जिसने गलत दवा खा ली जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई। मर्ग रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की मौत में किसी भी अन्य प्रकार का कोई शख्सशुमा नहीं है। जिस पर पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग रिपोर्ट दर्ज की।