


बीकानेर। जिले के नयाशहर थानान्तर्गत एक युवक के साथ बेहरमी से मारपीट का मामला प्रकाश आया है। जानकारी के अनुसार जनता प्याऊ के पास युवक रंगा कॉलोनी निवासी गोपाल व्यास के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जिसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रोमा सेन्टर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू की है।