95 पुलिस टीमों ने 399 स्थानों पर दी दबिश, 104 लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

95 पुलिस टीमों ने 399 स्थानों पर दी दबिश, 104 लोगों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में पुलिस ने एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर 104 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार इनामी अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने 50 बदमाशों को 170 बीएनएसएस में पाबंद किया है।
बुधवार को पुलिस ने जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की। 451 पुलिसकर्मियों की 95 टीमें बनाई और 399 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 8 हिस्ट्रीशीटर व ईनामी अपराधियों, 7 एनडीपीएस एक्ट, चार आबकारी एक्ट, एक आम्र्स एक्ट, 9 स्थाई वारंटी, 56 गिरफ्तारी वारंटी, पू्र्व में वांछित 4 मुल्जिम सहित 104 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा 50 बदमाशों को 170 बीएनएसएस में पाबंद किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने एक दिवसीय अभियान चलाया था जिसकी जिले में एसपी तेजस्विनी गौतम, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा ने मॉनिटरिंग की। इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में साइबर सैल और डीएसटी की भूमिका रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In churu
Comments are closed.