पाक सीमा के पास मिली 10 करोड़ की हेरोइन, 8 दिन पहले ड्रोन से गिराई थी

Spread the love

पाक सीमा के पास मिली 10 करोड़ की हेरोइन, 8 दिन पहले ड्रोन से गिराई थी
बीकानेर। भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ को एक खेत से दो किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य दस करोड़ रुपए आंका गया है। एरिया में सर्च ऑपरेशन अब तक जारी है। दरअसल 15 जुलाई को 140 वाहिनी के नेमीचंद बीओपी एरिया में पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजी थी। बीएसएफ इंटेलीजेंस के पास इसकी पुख्ता खबर थी। इसलिए देररात हेरोइन लेने आए समेजा कोठी निवासी हरदीप को पकड़ लिया गया था। उसके बाद 17 जुलाई को वहां से करीब दो किलोमीटर दूर झाडिय़ों में छिपाई गई एक बाइक भी बरामद हो गई।
हेरोइन तस्कर चरणजीत उर्फ चन्नी और गुरमीत सिंह उस रात उसी बाइक पर आए थे। उन्होंने बाइक झाडिय़ों में छिपा दी थी। बीएसएफ के पीछा करने पर वे अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में होते हुए फरार हो गए थे। उनका पता अब तक नहीं चला है। जबकि हेरोइन की डिलेवरी की सूचना लगातार इंटेलीजेंस को मिल रही थी। डीआईजी इंटेलीजेंस विधुर भारद्वाज, कार्यवाहक डीआईजी सुब्रतो राय के दिशा निर्देश पर 140 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बृजेश कुमार एवं इंटेलिजेंस ब्रांच के उप समादेष्टा महेश चंद जाट और उनकी टीम गांव 23 केडी में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान रेत में दबा हुआ पीले रंग का पैकेट नजर आया। जवानों ने उसे निकाला तो हेरोइन की पुष्टि हो गई। बल सूत्रों ने बताया कि 15 की रात ड्रोन से हेरोइन गिराई गई थी, लेकिन खेत में कटाई का काम चलने के कारण पैकेट रेत में धंस गया और नजर नहीं आया। तेज हवा और आंधी चलने से रेत हटी तो पैकेट दिख गया।
उदयपुर: पुलिस ने तस्करों का 15 किमी पीछा कर 50 लाख का डोडा चूरा पकड़ा कानोड़ (उदयपुर)7 कानोड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत 50 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा व बिना नंबर की स्कॉर्पियो जब्त की है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उदयपुर-धरियावद मुख्य सडक़ मार्ग के बीच बिलिया बावजी चौराहे पर मंगलवार सुबह करीब 4 बजे नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक तस्कर बिना नम्बरी सफेद रंग की स्कॉर्पियो को तेज गति से भगाकर लाया गया।
चालक नाकाबंदी तोडक़र गाड़ी भगा ले गया।
पुलिस ने करीब 15 किलोमीटर तक पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। तस्कर स्कॉर्पियो छोड़ मौके से तस्कर भाग निकले। स्कॉर्पियो की तलाशी में 263 किलो 415 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In churu
Comments are closed.