रास्ता रोकने से मना करने पर तीन जनों ने बोला जानलेवा हमला

Spread the love

बीकानेर। रास्ता रोकने से मना करने पर तीन जनों ने एकराय होकर एक पर हमला कर दिया। गांव बींझासर निवासी 27 वर्षीय मोहनराम पुत्र किशनाराम जाट ने शेरुणा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि दामोदर पुत्र भंवरलाल शर्मा, गंगराम पुत्र बीरबलराम शर्मा, श्यामसुंदर पुत्र बीरबलराम शर्मा ने अपने खसरे में रास्ता रोक दिया। जब परिवादी ने रास्ता रोकने से मना किया तो आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया और सरियों व कुल्हाड़ी से वार किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी गयी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In churu
Comments are closed.